scorecardresearch
 
Advertisement

Corona का नया रूप कितना खतरनाक? AIIMS डायरेक्टर Randeep Guleria से समझें

Corona का नया रूप कितना खतरनाक? AIIMS डायरेक्टर Randeep Guleria से समझें

नया साल शुरू होने पर कोरोना के केस घटने लगे थे. लेकिन फिर से मार्च महीने में कोरोना के केस बढ़ने लगे. अब लॉकडाउन के एलान के एक साल पूरे होने पर कोरोना का इस तरह बढ़ना डराने वाला है. इसपर डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि लोगों को लगा की वैक्सीन आ गई है तो कोरोना खत्म हो गया है. इसके साथ ही लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से देश में फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ गई. इस दौरान देश में पाए गए नए वैरिएंट को लेकर उन्होंने कहा कि डेटा के अनुसार ये वायरस के अन्य रूपों से ज्यादा संक्रामक है. जिससे कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ जाने का अनुमान होता है. देखें वीडियो

Corona cases started surging again in the country. On this, Dr Guleria said that people have started being negligent, due to which this situation arises again. Also, he said that, according to the data, new variants found in the country is more contagious than other forms of the virus. It can increase death rates due to coronavirus. Watch video.

Advertisement
Advertisement