scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra और Delhi में 7 जून से अनलॉक, रियायतों के बीच सावधान रहने की जरूरत

Maharashtra और Delhi में 7 जून से अनलॉक, रियायतों के बीच सावधान रहने की जरूरत

मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान जैसे कई राज्यों के बाद अब अनलॉक की बारी राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र की है. दोनों राज्यों में कोरोना ने कुछ हफ्तों पहले तक भीषण कहर बरपाया था. अब संक्रमण काबू में आने के बाद इन दोनों राज्यों में भी सोमवार से काफी हद तक पाबंदियां कम होने जा रही हैं. लेकिन रियायतों के दौर में भी बेहद सावधान रहने की जरूरत है, ताकि पहले जैसी स्थितियां फिर न कभी आए. देखें वीडियो.

Amid dropping down in corona cases the second phase of the unlocking process to begin in Delhi and Maharashtra from June 7. In the national capital, shops will be opened under odd and even policy. Along with this, metro and private offices will run with its 50 percent capacity. Apart from that Maharashtra government will give relaxation in lockdown under 5 level plan. Watch video.

Advertisement
Advertisement