scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine की कमी पर रार: BJP प्रवक्ता बोले-जनता को भ्रम‍ित कर रहे Kejriwal

Vaccine की कमी पर रार: BJP प्रवक्ता बोले-जनता को भ्रम‍ित कर रहे Kejriwal

देशभर में टीकाकरण को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार के वैक्सीन नीति पर हमला बोला गया. इसपर बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वैक्सीन के मुद्दे पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. वह सोची-समझी राजनीति के तहत ऐसा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले राज्यों ने ही केंद्र सरकार से वैक्सीनेशन कंपनियों से सीधे तौर पर वैक्सीन के लिए बात करने का अधिकार मांगा था. देखें वीडियो.

Politics heats as a shortage of vaccines erupt all over the country. Chief Minister Arvind Kejriwal also attacked the central government's vaccine policy. Reacting to this BJP spokesperson Zafar Islam said that Arvind Kejriwal is misleading the public on the vaccine issue. Also, he said earlier the states had asked the Central Government to provide the right to negotiates with vaccination companies directly for the vaccine. Watch video.

Advertisement
Advertisement