scorecardresearch
 
Advertisement

आंखों की रोशनी ही नहीं छीनता, दिमाग पर भी वार करता है black fungus

आंखों की रोशनी ही नहीं छीनता, दिमाग पर भी वार करता है black fungus

कोरोना मरीजों में काला फंगस की समस्या देखी जा रही है. हवा और जमीन में ये काला फंगस पहले से ही मौजूद है. मगर इसे जैसे ही कोई कमजोर इम्यूनिटी वाला इंसान मिलता है, वो उसके संपर्क में आ जाता है. शरीर के अंदर दाखिल हो जाता है. कोरोना के काल में ये बुरी तरह एक्टीवेट हो चुका है. उन लोगों को इससे सबसे ज़्यादा खतरा है जो कोरोना से अभी भी ठीक हुए क्योंकि उनकी इम्यूनिटी अभी इस लेवल पर वापस नहीं पहुंची होती है जो इसका सामना कर सके. मरीज जितने लंबे वक्त तक अस्पताल में रहेगा और जितनी ज़्यादा उसे स्टेरॉयड, एंटीबायोटिक और एंटीफंगल दवाएं दी जाएंगी. उसे इससे उतना ज़्यादा खतरा बढ़ता जाएगा. हवा में मौजूद ये फंगस सबसे पहले नाक में घुसता है, फेफड़ों के बाद खून के ज़रिए दिमाग तक पहुंच सकता है. देखें

Cases of mucormycosis, commonly known as black fungus, have been repoted in India among those who have recovered form Covid-19. In this video, watch what does black fungus do to the brain.

Advertisement
Advertisement