21 जून को जब वैक्सीनेशन को वैक्सीनेशन को लेकर महाअभयान की शुरूआत की गई. इस बीच देश भर में शुरु हुई तो ऐसे ही पोस्टर बैनर लगाए गए. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया जा रहा है. अब इसपर दिल्ली विश्वविद्यालय समेत देश की कई यूनिवर्सिटीज में पीएम की तस्वीर के साथ वाले ये बैनर देखे गए.शिक्षकों का आरोप है कि ऐसा यूजीसी के एक ई-मेल के बाद किया गया.दावा है कि यूजीसी ने कैसे पोस्टर लगाने हैं, इस बारे में भी गाइडलाइन दी गई है. देखें वीडियो.
India sped up vaccination its vaccination process from June 21. Meanwhile, a Poster, banner with the picture thanking PM were seen in many universities of the country including Delhi University. The teachers of the university allege that this was done after an e-mail from the UGC. Watch video.