scorecardresearch
 
Advertisement

ऑक्सीजन को तरसते अस्पताल, सख्त सवाल, कब थमेगा Coronavirus का कहर, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

ऑक्सीजन को तरसते अस्पताल, सख्त सवाल, कब थमेगा Coronavirus का कहर, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही. संख्या इतनी ज्यादा है कि मेडिकल व्यवस्था चरमरा गई है. अस्पतालों में बिस्तरों और ऑक्सीजन के लिए मारामारी बढ गई है. हम देश के टॉप डॉक्टरों से बात कर रहे हैं. ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर अस्पताल जाने की जरूरत कब पड़ती है. कई और ऐसे सवालों के जवाब, जिन्हें जानने की जरूरत है. कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही. दिल्ली हो लखनऊ हो या अमृतसर. ऑक्सीजन को लेकर त्राहि-त्राहि मची है. मरीज मिन्नतें कर रहे हैं. रिश्तेदार रो-रोककर बेहाल हो रहे है. अस्पताल प्रशासनों का गुहार लगाते-लगाते हार चुके हैं. लेकिन हालात बदतर होते जा रहे. लानत है कि देश राजधानी में सत्ताधीशों की नाक के नीचे ऑक्सीजन ना मिलने से लोग दम तोड रहे हैं. दिल्ली के जयपुर गोल्डेन अस्पताल के प्रबंधक साफ-साफ कर रहे हैं कि ऑक्सीजन ना मिलने से 20 मरीजों ने दम तोड दिया. देखें बेहद खास रिपोर्ट, इस वीडियो में.

Overwhelmed and under pressure by the rising number of Covid-19 positive patients every day, the shortage of medical oxygen has been flagged by several hospitals in the past few days, revealing the fast crumbling state of healthcare in India. Aajtak discussed with experts about the Covid-19 crisis. Health experts suggested how to prevent yourself from the deadly virus. Watch the video.

Advertisement
Advertisement