scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus संक्रमण की क्यों नहीं थम रही रफ्तार, क्यों परेशान हैं एक्सपर्ट्स?

Coronavirus संक्रमण की क्यों नहीं थम रही रफ्तार, क्यों परेशान हैं एक्सपर्ट्स?

देश ने एक फरवरी को इस साल महज 8,635 नए केस दर्ज किए. 1 अप्रैल को वहीं 81,456 नए केस दर्ज किए. यह अब तक का 2021 में सबसे बड़ा आकंड़ा है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. राज्य तमाम तरह के प्रतिबंध लगा रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले बेकाबू हो गए हैं. कोरोना अब विकराल रूप दिखा रहा है. एक्सपर्ट्स को ये आंकड़े स्पेनिश फ्लू जैसे लग रहे हैं. देखें वीडियो.

As the second wave of the pandemic rages on in the country, several states are putting in place curbs, and restrictions to control the spread of the virus. Eight states witnessed a steep rise in daily new COVID-19 cases and accounted for 81.42 per cent of the infections reported on Saturday, the Union Health Ministry said. Health experts are still figuring out that why is the situation getting out of control, Watch the video to know.

Advertisement
Advertisement