ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के बढ़ते संकट के बीच फिर से देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है. एक तरफ ब्रिटेन में कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है तो दूसरी तरफ लॉकडाउन के जरिए हालात को संभालने की कोशिश तेज हो गई है. ब्रिटेन में इन दिनों कोरोना के मामलों में जबरदस्त तेजी आई है. नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. सरकार के सामने यही सबसे बड़ी चुनौती है. लगातार सातवां दिन है जब ब्रिटेन में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा केस आए हों. 4 जनवरी को 58,784 नए मामले दर्ज किए गए. ब्रिटेन में संक्रमण के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक ये एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. देखें खास कार्यक्रम,