scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना की तीसरी लहर रोकने में कामयाब होगा भारत? इन 3 बातों पर दारोमदार

कोरोना की तीसरी लहर रोकने में कामयाब होगा भारत? इन 3 बातों पर दारोमदार

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए भारत के कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी स्थितियां हैं. लोग सड़कों पर अब कम निकल रहे हैं. सबके मन में सवाल ये उठ रहा है कि जिस भारत में कोरोना की पहली लहर पर काबू पा लिया गया था, जो देश सबके लिए मिसाल बन गया था, वहां दूसरी लहर में स्थितियां क्यों खराब हो गईं. दूसरी लहर के आंकलन में गलती कहां हो गई. क्या भारत में तीसरी लहर रुकेगी, क्या भारत तीसरी लहर रोकने में कामयाब होगा, देखें रिपोर्ट.

To break the Coronavirus chain, many states have imposed strict lockdown. Fearing the pandemic people are even avoiding walking on the road. India had controlled the first Covid wave successfully but failed to presume the second wave of the deadly virus. Now the big question is, can the third wave of Covid-19 be prevented in India? Watch a detailed report on this issue.

Advertisement
Advertisement