दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन की किल्लत का मुद्दा एक बार फिर उठाया है. केजरीवाल ने कहा है कि जिस रफ्तार से अभी टीके लग रहे हैं, उससे दो देश भर में टीका लगाने में दो साल लग जाएगें. देश में 18 साल और उससे ज्यादा की उम्र वालों को टीका लगाने का अभियान शुरु हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए लेकिन अब भी तमाम शहरों से किल्लत की खबर आ रही है. वहीं यूपी के गाजियाबाद में भी वैक्सीन की किल्लत है. टीका केंद्रों पर भारी भीड़ जमा हो रही है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.
Delhi CM Arvind Kejriwal on Tuesday said that Coronavirus cases are going down in Delhi, so is the second wave. Kejriwal pushes to increase vaccine production in the country. Delhi CM further added that only 2 companies are producing vaccines. Vaccination for all adults has been started for 10 days, but still, every state is running out of vaccine. People have to stay in a long queue to get a vaccine jab. Watch the video for more information.