देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. कोरोना संकट पर डॉक्टर लगातार मंथन कर रहे हैं. वहीं एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ाने वाली बात ये है कि कोरोना का वायरस आरटी पीसीआर टेस्ट को भी चकमा दे रहा है. दरअसल कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है या नहीं, ये पकड़ने के लिए पहले एंटीजेन टेस्ट करवाया जाता है. इससे ये अंदाजा मिलता है कि कोई व्यक्ति वायरस के संपर्क में आया या नहीं. लेकिन इसके नतीजे पर निश्चिंत नहीं हो सकते. इसीलिए इस पर भरोसा कम था लेकिन RTPCR टेस्ट को फाइनल नतीजा माना जा रहा था. हालांकि अब RTPCR टेस्ट भी अंतिम कसौटी नहीं है. RTPCR टेस्ट के नतीजे, 20 फीसदी तक गलत साबित हो रहे हैं. यानी हर 5 में से एक व्यक्ति का टेस्ट रिजल्ट सही नहीं है. आखिर इस नई मुसीबत पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स, देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.
The COVID mutant strain is more infectious and now it has found a new hiding place, the lungs. Even the RT-PCR test is failing to detect the virus. Hospitals are reporting patients coming with symptoms and testing negative. Such patients can be highly contagious and spread the virus. Here's what health experts have to say about it. Watch the video.