scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus संक्रमण की क्यों बढ़ी रफ्तार, Maharashtra में क्यों गहराया संकट? देखें क्या बोले एक्सपर्ट्स?

Coronavirus संक्रमण की क्यों बढ़ी रफ्तार, Maharashtra में क्यों गहराया संकट? देखें क्या बोले एक्सपर्ट्स?

देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है लेकिन इस सबसे बडे खतरे पर जश्न का जुनून हावी हो रहा है. यूपी के प्रयागराज समेत मथुरा में हजारों की तादाद में लोग जश्न मनाने सड़कों पर उतरे. ऐसी परिस्थितियां ये सवाल उठा रही हैं कि क्या हम इसी तरह कोरोना से लड़ेंगे? अलग-अलग एक्सपर्ट्स ने आज तक से कहा कि लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंताजनक है. लोग यह मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं कि कोरोना संक्रमण खतरनाक है. वहीं महाराष्ट्र में अब बीएमसी साफ कह दिया है कि दूसरी लहर शुरू हो चुकी है. अब भी देश के आधे केस महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं. मुंबई में भी संकट बरकरार है। 600 से ज्यादा इमारतों को कोरोना केस की वजह से सील किया जा चुका है. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.

India reported 53,480 new cases of Covid-19 in the last 24 hours, taking the total tally of infections to 1,21,49,335, according to data from the Health Ministry. 354 deaths were reported on Tuesday, the highest since December 16, out of which 140 were reported from Maharashtra. The overall death toll stood at 1,62,468. Now the question rises is coronavirus increasing due to our negligence? Watch the video to know.

Advertisement
Advertisement