नया साल आते ही कोरोना को भगाने की मुहिम रंग लाने लगी है. पूरे देश में आज से वैक्सीनेशन के ड्राई रन की शुरुआत हुई तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे देश में वैक्सीन फ्री मिलने का एलान कर दिया. अब 2 डोज में कोरोना देश से बाहर होगा. नया साल आते ही कोरोना को भगाने की मुहिम रंग लाने लगी है. पूरे देश में आज से वैक्सीनेशन के ड्राई रन की शुरुआत हुई तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे देश में वैक्सीन फ्री मिलने का एलान कर दिया. अब 2 डोज में कोरोना देश से बाहर होगा. दिल्ली में भी कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन हुआ. दक्षिण दिल्ली के एक एक ऐसे ही सेंटर पर आजतक ने पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया. 19 राज्यों के 260 केंद्रों में टीकाकरण अभियान का ड्राई रन चल रहा है. दिल्ली से लेकर यूपी तक. एमपी से लेकर पंजाब तक और कर्नाटक से लेकर गुजरात तक. कोरोना को हराने की मुहिम पूरे देश में चल रही है. अब वैक्सीन तो तैयार है बस आखिरी प्रहार का इंतजार है. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.