scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: सुशासन में बेहाल अस्पतालों का हाल, जर्जर इमारतों में मरीजों का इलाज, बेफिक्र क्यों सिस्टम?

Bihar: सुशासन में बेहाल अस्पतालों का हाल, जर्जर इमारतों में मरीजों का इलाज, बेफिक्र क्यों सिस्टम?

कोरोना से जंग में जीत का बड़ा हथियार है अस्पताल लेकिन जब अस्पताल ही बीमार हों तो मरीजों का इलाज कौन करे. बिहार के दरभंगा और सीतामढ़ी जब आजतक की टीम पहुंची तो वहां के अस्पतालों का हाल देखकर यही लगा कि यहां सबकुछ भगवान भरोसे है. जब संकट जिंदगी पर बन आए, जब सत्ता में बैठे और सिस्टम चलाने वाली जमात हाथ बांधकर किनारे खड़ी हो जाए और जब जिंदगी बचने की उम्मीद डूबती दिखने लगे तो वही होता है जो सीकर में हो रहा है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Bihar is struggling with Coronavirus second wave. Hospitals are the most potent weapon in the fight against Covid-19. But Bihar's health care system is collapsed during the pandemic. From Darbhanga to Sitamarhi hospitals are at the worst stage. Aajtak prepared a report on the health care system of Bihar, where the filthy condition of the hospital has been exposed during a global pandemic. Watch report.

Advertisement
Advertisement