scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus के निशाने पर बच्चे, कब आएगा टीका? देखें दिग्गज डॉक्टरों की राय

Coronavirus के निशाने पर बच्चे, कब आएगा टीका? देखें दिग्गज डॉक्टरों की राय

कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को बताया जा रहा है लेकिन अब करोड़ों माताओं-पिताओं के लिए उम्मीद भरी खबर आई है. भारत में बच्चों पर टीके का ट्रायल शुरु होने वाला है. अगर ये ट्रायल सफल रहा तो हमारे बच्चे कोरोना संक्रमण से काफी हद तक सुरक्षित हो पाएंगे. दूसरी लहर थमा नहीं कि तीसरी लहर के डर से देश थर्राने लगा. विशेषज्ञ कह रह हैं कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी. ये भी कह रहे हैं कि तीसरी लहर की चपेट में बच्चे आएंगे. कोरोना से बचाव के दो ही रास्ते हैं-संक्रमण से बचना और टीका लगाना. लेकिन सवाल है कि बच्चे को कैसे बचाया जाए. अब इस सवाल का खुशखबरी भरा जवाब मिल गया है. बच्चों के लिए टीके पर शोध का काम आगे बढा है. देखें कोरोना के संकट पर क्या है देश के दिग्गज डॉक्टरों की राय, इस वीडियो में.

Children and infants are at risk in the possible third Covid-19 wave as they are yet to be inoculated against the Coronavirus. Bharat Biotech's Covaxin shot has been recommended by the expert panel on Covid-19 for further trials on children aged between 2 and 18 years, said sources. How to protect children from the deadly virus until the vaccines available for them? We discussed this with India's leading doctors. Watch the video.

Advertisement
Advertisement