scorecardresearch
 
Advertisement

देश में गहराया Corona संकट, अस्पतालों में बेड-Oxygen की किल्लत, ICU फुल, कब थमेगा संक्रमण?

देश में गहराया Corona संकट, अस्पतालों में बेड-Oxygen की किल्लत, ICU फुल, कब थमेगा संक्रमण?

कोरोना संकट देश में गहराता जा रहा है. हालात कितने बिगड़ चुके हैं, इसका पता तब चलता है जब अस्पतालों की तस्वीर देखते हैं. मरीजों को लेकर अस्पताल दर अस्पताल भटकते परिजनों की आपबीती देखकर लगता है कि इंतजाम नाम की कोई चीज है ही नहीं. सबकुछ चरमरा चुका है. 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 61 हजार 500 मरीज सामने आए. 24 घंटे में देशभर में डेढ़ हजार मौत के आंकड़े दर्ज किए गए. देशभर में कोरोना के 18 लाख से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं. अस्पतालों की हालत ये है कि गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को भी अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है. जो मरीज भर्ती हैं, उनके लिए इंतजाम नाकाफी हैं. ऑक्सीजन की भारी किल्लत है, वहीं वेंटिलेटर की भी किल्लत सामने आ रही है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

India has recorded the biggest single-day spike of over 2.61 lakh Covid-19 cases, pushing the country's tally to 1.47 crore, according to the Union health ministry. The country is facing a shortage of medicines, ventilators, oxygen, beds, and ICU across the nation. Those whose health conditions are critical are not getting proper treatment. Hospitals are full of patients. Watch the report in this video.

Advertisement
Advertisement