दिल्ली में 6 दिन के लॉकडाउन का आज पहला दिन था. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया था और 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया है. बेहड़ कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं और बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जा रहा है. सख्ती के बीच दिल्ली वालों ने कैसे ली सांस- क्या बंधी सरकार से और आस, देखिए कैसा है दिल्ली में मिनी लॉकडाउन का पहला दिन, इस कार्यक्रम में, सईद अंसारी के साथ.
Today is the first day of the lockdown in Delhi. To break the chain of the Coronavirus crisis, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal announced the complete lockdown in the national capital on Monday. Delhi police are taking strict action against those who are violating lockdown norms. How is the first day of lockdown in Delhi, watch the ground report in this video.