कोरोना से लड़ाई में आयुर्वेद की बड़ी भूमिका है. जैसे ही कोरोना की पहली लहर आई थी, लोगों ने काढ़ा पीना शुरू कर दिया था. लोग घरेलू नुस्खे भी अपना रहे थे. एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर से देश जूझ रहा है. ऑक्सीजन की कमी से पेशेंट्स जूझ रहे हैं. ऐसे में आर्युवेद किन दवाइयों की सलाह देता है, किन घरेलू दवाइयों से इस महामारी से बचा जा सकता है, देखें क्या बोले आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा, इस वीडियो में.
Ayurvedic medicines are playing important role in the fight against deadly coronavirus. People are taking Kadha as a precautionary major. The second Covid-19 wave has skyrocketed the Ayurvedic product demands. Which ayurvedic medicines are beneficial for Covid patients and how to take them, watch this video to know.