नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस तलाश रही है. उसने आपदा में सांसों का सौदा किया. लोगों की मजबूरी का फायदा उठाया. करोड़ों कमाए. जब उसकी हकीकत सामने आई तो दो लग्जरी गाड़ियो में अपने पूरे परिवार को लेकर छू मंतर गली में गुम हो गया. खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक और ऑक्सीजन कांसंट्रेटर की कालाबाजारी के मास्टरमाइंड नवनीत कालरा की तलाशी जारी है. आजतक की टीम जब नवनीत कालरा के फार्म हाउस पर पहुंची तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. देखें रिपोर्ट.
Navneet Kalra, the prime accused in the Khan Market oxygen concentrators hoarding case, has been absconding from his Chattarpur farmhouse since Saturday night, just before Delhi Police conducted a raid on the farmhouse to nab him. Navneet Kalra is wanted in the Khan Market oxygen concentrators hoarding case. Watch the detailed report on how Kalra absconded from his farmhouse.