scorecardresearch
 
Advertisement

DRDO का 'कमाल', अहमदाबाद में 900 तो द‍िल्ली में तैयार 250 ICU बेड्स वाले अस्पताल

DRDO का 'कमाल', अहमदाबाद में 900 तो द‍िल्ली में तैयार 250 ICU बेड्स वाले अस्पताल

कोरोना संकट कुछ कदर फैला है कि दिल्ली के बड़े-बड़े अस्पातलों में जगह नहीं है. हर जगह बेड्स फुल हैं. कहीं मरीजों को एडमिट करने के लिए जगह नहीं है. लोगों को एंबुलेंस के लिए वेट करना पड़ रहा है. इस बार कोरोना संक्रमण की स्थिति ऐसे बेकाबू है कि मरीजों की स्थिति ज्यादा गंभीर हो जा रही है. दूसरी लहर से लड़ाई के लिए अस्थाई व्यवस्थाएं फिर से बनाई जा रही हैं. डीआरडीओ ने अहमदाबाद में 900 तो दिल्ली में 250 ऑक्सीजन वाले बेड्स तैयार किए हैं. देखें रिपोर्ट.

Several hospitals across India stand to run out of oxygen supply, ICU beds, and ventilators. Amid the surge in Covid-19 cases across the nation, DRDO operationalised Covid hospitals in Delhi and Ahmedabad. DRDO build covid facilities of 900 ICU beds in Ahemdabad and 250 ICU beds in Delhi. Now, these hospitals are ready to admit Covid patients. Watch this report.

Advertisement
Advertisement