scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: गोवा के अस्पातल में 5 रात में 83 मरीजों की मौत, कौन जिम्मेदार?

Coronavirus: गोवा के अस्पातल में 5 रात में 83 मरीजों की मौत, कौन जिम्मेदार?

कोरोना से लड़ने में हर सरकार ने नाकामियों के रिकॉर्ड बनाए हैं. जब भी इस दौर को इतिहास में याद किया जाएगा और सरकारों की नाकामी को याद किया जाएगा, तो उसमें गोवा का भी नाम जरूर लिया जाएगा. क्योंकि क्या आप सोच सकते हैं कि एक राज्य में सबसे बड़े कोविड अस्पताल में लगातार पांच दिन से ऑक्सीजन की सप्लाई में रुकावट आए और उसकी वजह से लगातार मरीजों की मौत हो रही हो. ऐसा गोवा में लगातार हो रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि इन मौतों की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं. किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. देखें रिपोर्ट.

India's health care system has collapsed in the fight against Covid-19. This time will be remembered for the system's failure. Within 5 days at least 83 deaths were reported in a Goa-based Hospital as oxygen supply pressure dipped. But who is responsible, still this question is not answered. Watch report.

Advertisement
Advertisement