दिल्ली में हाहाकार मचा है और सवाल ये है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आगे ले जाने के लिए दिल्ली कितनी तैयार है? दिल्ली में आज भी ऑक्सीजन की किल्लत है. अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे. इस संकट से जूझने के लिए दिल्ली में कैसी तैयारी है. दिल्ली में ऑक्सीजन के साथ-साथ दवाइयों और टेस्ट किट की भी कमी है. इस किल्लत को दूर करने के लिए थाईलैंड और फ्रांस से ऑक्सीजन टैंकर और ऑक्सीजन प्लांट मंगाया जा रहा है. ब्रिटेन ने भी भारत को भी वेंटिलेटर और दूसरे उपकरण भेजे हैं. कोरोना की दूसरी लहर से देश आर-पार की जंग लड़ रहा है. ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत के बीच कई अस्पतालों में मरीजों को अपने ऑक्सीजन और अपनी दवाई का इंतजाम खुद करना पड़ रहा है. अस्पताल अपने यहां पहले से भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन के लिए इमरजेंसी मैसेज भेज रहे हैं. इस बीच टेस्ट किट की भी किल्लत सामने आ रही है. आखिर त्रासदी की स्थिति में ऐसे हालात क्यों हैं, देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.
Overwhelmed and under pressure by the rising number of Covid-19 positive patients every day, the shortage of medical oxygen, drugs and beds has been flagged by several hospitals in the past few days, revealing the fast crumbling state of healthcare in India. Hospitals have not enough medicines and Covid test kits. Delhi is planning to buy an oxygen plant and tanker from Thailand and Frane. When this crisis will meet its end, what are the preparation, watch this episode to know.