लखनऊ में कोरोना का कहर जानलेवा होता जा रहा है. अस्पतालों की लापरवाही और संवेदनहीनता से लोगों की जान जा रही है. मेडिकल सिस्टम पर लगातार पीड़ित परिवार सवाल खड़े कर रहे हैं. कई लोगों की जान ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से चली जा रही है. एक पीड़ित परिवार ने कहा कि डॉक्टरों की गलती है, यहां कोई सुनने को तैयार नहीं है. एक शख्स की मौत इसलिए हो गई क्योंकि अस्पताल में उसे भर्ती नहीं किया गया, साथ ही ये कहा गया कि अस्पताल में ऑक्सजीन नहीं है. देखें रिपोर्ट.
Covid-19 crisis in Lucknow raising serious questions on health care system of Uttar Pradesh. People are dying in lack of oxygen. Hospitals are not treating Covid-19 patients and asking them to bring their oxygen cylinders. A patient died in an ambulance before the hospital. His wife blamed the hospital for the death. She also blamed doctors for the death of the patient. Watch the video to know more.