कोरोना संकट के बीच एक काली आफत भी सर पर मंडरा रही है. ब्लैक फंगस कोरोना के मरीज और तुरंत ठीक हुए लोगों के लिए बेहद खतरनाक है.. ब्लैक फंगस से आंख पर असर, सांस की दिक्कत- सीने में दर्द और मानसिक स्वास्थ्य पर खतरनाक असर डाल रहा है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR ने एक एडवाइजरी की है जिसमें नए संकट के बारे में बताया गया है. इसे म्यूकरमायोसिस के नाम से भी जाना जाता है. चिंता की बात ये है कि कोरोना से संक्रमित मरीज या इससे ठीक हुए मरीज में म्यूकरमायोसिस यानी ब्लैक फंसग का संक्रमण ज्यादा देखा गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन लोगों के शरीर में बीमारी से लड़ने की क्षमता कमजोर पड़ जाती है. आखिर इस खतरनाक बीमारी से कैसे करें बचाव, किस तरह रखें अपना ख्याल, क्या परहेज करें, देश के दिग्गज डॉक्टरों की देखें राय, इस कार्यक्रम में.
Mucormycosis, a fungal infection also known as 'black fungus' being found in some Covid-19 recovered patients. ICMR and the Union health ministry have issued an advisory on this disease. Diabetes patients are at more risk. How to protect yourself from Mucormycosis, what prevention should a person take after recovery, we discussed this with India's leading doctors. Watch the full video to know.