कोरोना से जंग सामूहिक कोशिशों से ही जीती जा सकती है. एक तरफ सख्ती हो रही है, लॉकडाउन लगाया जा रहा है तो एक तरफ वो लोग भी हैं जो नियमों-पाबंदियों को रौंद रहे हैं और कोरोना संक्रमण बढा रहे हैं. ओडिशा के गंजम में कलश यात्रा निकली है. इलाके में लॉकडाउन लगा है. घर के बाहर निकलने पर पाबंदी लगी है लेकिन ये सैकड़ों महिलाओं को कोरोना से बचाव की चिंता कम, कलश यात्रा की फिक्र ज्यादा है. वहीं बदायूं में मुस्लिम धर्मगुरू की अंतिम यात्रा के दौरान लॉकडाउन की धज्जियां उड़ीं. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.
War against Coronavirus can not be won, without collective efforts. People are not following the Covid appropriate behaviour. Amid an unabated rise of coronavirus cases across the country, hundreds of women took part in a Kalash yatra violating Covid-19 protocols in Odisha's Ganjam on Tuesday. On the other hand, Covid norms were flouted as thousands of people gathered for the funeral of a religious leader in UP's Badaun. How will we get the victory over the pandemic with this behaviour? Watch this report.