महाराष्ट्र में कोराना संकट बेलगाम हो गया है. महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण का गढ़ बना हुआ है. हर दिन राज्य में 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. नागपुर में कोरोना की परिस्थिति काफी भयावह है. कहीं अस्पताल में बेड्स की किल्लत है, तो कहीं ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे हैं. सबसे गंभीर बात ये है कि नागपुर की पॉजिटिविटी रेट राज्य में सबसे ज्यादा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो साफ दिखता है कि यह शहर कोरोना से कितना ज्यादा त्रस्त है. देखें वीडियो.
Maharashtra is the worst Covid-19 hit state in India. Mumbai has been the epicentre of Corona cases. India is witnessing a continuous surge in coronavirus infections across the country and reported over 3.60 lakh fresh COVID-19 cases and close to 3,300 related deaths in the last 24 hours. The positivity rate in Nagpur is higher than any other city in the state. Watch this video to know more.