कोरोना से जंग में जैसे हम पस्त और परास्त हो रहे हैं. इंतजाम अधूरे और नतीजे नाकामी की तरफ दिख रहे हैं. नए केस का आंकड़ा साढ़े तीन लाख को पार कर गया है. देश भर से हृदय विदारक तस्वीरें आ रही हैं. सवाल है कि त्रासदी का ये सिलसिला और कितनी तबाही मचाएगा. कोरोना के आगे तमाम पाबंदियां नाकाफी साबित हो रही हैं. सच ये भी है कि हमने तैयारियां की ही कब? जब संभलने का मौका था तो असावधान बने रहे, जब मुसीबत सिर पर आ गई तो मोरचाबंदी करने लगे. हुक्मरानों ने हिंदुस्तान को हरा दिया. मौत अब आंकड़े बनकर रह गईं हैं. आखिर क्यों सिस्टम फेल हो रहा है कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही इस जंग में, बड़ा सवाल ये है. देखें कोरोना त्रासदी पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय, इस वीडियो में.
India is fighting against the deadly Covid-19 virus. The health care system of several states has collapsed in the battle against the second wave of Coronavirus. A daily record rise of over 3.49 lakh new infections and 2,767 deaths were seen on Sunday. Restrictions, lockdown, and night curfew still seem unable to control the crisis. The system has surrendered before the pandemic. Watch what experts advised to save yourself from the virus.