कोरोना महामारी के इस दौर में लोग सिस्टम और सरकार से ज्यादा लोग वैक्सीन पर भरोसा जता रहे हैं, लेकिन पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीन की किल्लत देखने को मिल रही है. दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सिनेशन प्रोग्राम भारत में चल रहा है, लेकिन वैक्सीन की कमी से जूझते देश में वैक्सीन पर्याप्त संख्या में नहीं है. सरकारी दावों पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. देखिए वैक्सीन की कमी से जुड़ी ग्राउंड रिपोर्ट, इस वीडियो में.
The coronavirus crisis in India is getting worse day by day. Vaccination is the only hope left to fight the virus. As India rolls out the third phase of Covid-19 vaccination, the shortage of vaccine has seen many people being turned away from the vaccination site. The non-availability of vaccines is affecting the world's largest vaccination mission. Watch the ground report from different cities.