कोरोना संकट के बीच बार-बार ऐसी खबरें सामने आती हैं, जब लगता है देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. कहीं ऑक्सीजन के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं, तो कहीं अस्पताल में इलाज न मिल पाने से सांसों की जंग हार जाते हैं. सिस्टम की इस बदइंतजामी का सबसे दुखद पहलू ये है कि संसाधन होते हुए भी उसका भरपूर इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. उत्तर प्रदेश के हाथरस से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.
Coronavirus crisis in India exposing the health care system. People are dying in lack of medical assistance. Even the serious covid patients are unable to get a bed in the hospital that is resulting in a higher death toll in India. Several government hospitals are provided with ventilators but they have been locked in rooms instead of saving the lives of critical patients. This is the reality of several hospitals in Uttar Pradesh. Watch a detailed report in this episode.