दिल्ली से लेकर मुंबई तक कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए देश के कई शहर कोरोना कर्फ्यू की जद में हैं. कोरोना का चक्र तोड़ने के लिए दिल्ली में आज वीकेंड कर्फ्यू लागू है. महाराष्ट्र में 16 दिन का ब्रेक द चेन अभियान चल रहा है. चंडीगढ़ में भी आज लॉकडाउन हैं. क्या लॉकडाउन या कर्फ्यू से कंट्रोल हो जाएगा कोरोना संक्रमण, देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.
Restrictions imposed in many states to curb coronavirus. Weekend curfew is in force in Delhi to weaken the corona transmission. A 16-day break the chain campaign is going on in Maharashtra. Lockdown is also imposed in Chandigarh. Now questions arise that Do curfew really help to stop corona spread.