scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में घटे Coronavirus केस, अब तक नहीं खत्म हुई Vaccine की किल्लत!

Delhi में घटे Coronavirus केस, अब तक नहीं खत्म हुई Vaccine की किल्लत!

दिल्ली में कोरोना के दैनिक केस घटकर साढ़े छह हजार तक पहुंच गए हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह दावा किया है. सीएम केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 12 से गिरकर 11 फीसदी तक पहुंच गया है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 8,506 केस सामने आए थे. राजधानी वहीं दिल्ली में वैक्सीन को लेकर संकट गहरता जा रहा है. दिल्ली में कोवैक्सीन कई केवल 6200 डोज ही बची है. कई सेंटर बन्द हो चुके हैं. जल्द ही वैक्सीन नहीं पहुंची तो आने वाले दिनों में कई और सेंटर भी बंद हो सकते है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Saturday said that the Covid-19 impact in the city has gone down, with 6,500 fresh cases reported in the past 24 hours. The case positivity rate in Delhi dropped to 11 per cent. But Delhi is still facing a vaccine shortage. Now the big question is when will the vaccine crisis end? Watch a detailed report in this video.

Advertisement
Advertisement