ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में भारी संख्या में कोरोना संकट के बाद भी लोग उमड़ रहे हैं. यहां दो धाराएं मिलती हैं. होली के दिन बड़ी तादाद में लोग यहां भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस दिन ठाकुर को गुलाबी कपड़े में सजाया जाता है. भक्त इस दिन रंग और गुलाल मंदिर में उड़ाते हैं. बांके-बिहारी इस दिन सोने चांदी के डोले में दर्शन देते हैं. होली के दिन वृंदावन में भारी संख्या में लोग उमड़े. देखें संजय शर्मा की रिपोर्ट.