कोरोना की दूसरी लहर, देश में बेहद तेजी से फैल रही है. श्मशान में चिताओं का अनवरत जलना जारी है. कब्रिस्तान में शवों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा. ये एक शहर की तस्वीर नहीं बल्कि देश के उन कई शहरों की तस्वीर है जहां कोविड-19 महामारी की सबसे बड़ी मार पड़ी है. देश में एक बार फिर दो लाख से ज्यादा केस आए हैं. लगातार तीसरा दिन है जब 24 घंटे में कोरोना के दो लाख से ज्यादा मरीज सामने आए. आखिर कोरोना की ये लहर इतनी खतरनाक क्यों है? कोरोना की नई लहर से बचने के उपाय क्या हैं, किस तरह से कोरोना से बचा जा सकता है, क्या है कोरोना संक्रमण पर एक्सपर्ट्स की राय, रोहित सरदाना के साथ.
An oxygen crisis, beds, and drug shortages overflowing crematoriums and burial grounds. This is a new picture of the Covid-19 second wave. India on Saturday registered 2.34 lakh new confirmed cases of infection, pushing its tally of active cases to 16,79,740. Now the big question to answer is why the second wave of Covid-19 is more dangerous? What health experts have to say, watch the video to know.