कोरोना संकट के बीच योग गुरु स्वामी रामदेव बेहद एक्टिव हो गए हैं. वे लोगों को योग करने की सलाह देने के साथ-साथ ऐसे उपाय भी बता रहे हैं, जिससे लोगों की इम्युनिटी कोरोना काल में मजबूत हो. हरिद्वार के कुंभ मेले में उनकी संस्था ने अस्पताल बनाया था, जिसे अब कोविड केयर सेंटर में बदल दिया गया है. वहां आयुर्वेदिक तरीके से कोरोना संक्रमितों का इलाज होगा. उन्होंने बताया कि किस तरह से लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है, कैसे उन्हें ठीक कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना काल में कैसे खुद को फिट रहें, किस तरह घरेलू नुस्खों से खुद का ख्याल रखें. देखें उनकी पूरी बातचीत, सईद अंसारी के साथ, इस वीडियो में.
India is currently living through its worst nightmare in the form of a health catastrophe triggered by the second wave of coronavirus infections. Yoga Guru Baba Ramdev is giving tips to stay fit during the pandemic. Ramdev has established a Covid-19 care centre in Haridwar. Covid patients will also get ayurvedic treatment here. Watch Baba Ramdev's exclusive interview in this video.