सासों को थामने वाले ऑक्सीजन पर देश भर में चीख-पुकार और चीत्कार है. दिल्ली के जयपुर गोल्डेन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत बताई जा रही है. अमृतसर के एक अस्पताल में 6 मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से जान चली गई. जिस ऑक्सीजन पर आपकी, हमारी, सबकी जिंदगी की आस टिकी है. ये नकारा सिस्टम उसका इंतजाम करने में भी नाकाम है. तीन दिन हो गए हैं. दिल्ली हो लखनऊ हो या अमृतसर. ऑक्सीजन को लेकर त्राहि-त्राहि मची है. मरीज मिन्नतें कर रहे हैं. रिश्तेदार रो-रोककर बेहाल हो रहे है. अस्पताल प्रशासनों का गुहार लगाते-लगाते हार चुके हैं लेकिन हालात बदतर होते जा रहे. लानत है कि देश राजधानी में सत्ताधीशों की नाक के नीचे ऑक्सीजन ना मिलने से लोग दम तोड रहे हैं. दिल्ली के जयपुर गोल्डेन अस्पताल के प्रबंधक साफ-साफ कर रहे हैं कि ऑक्सीजन ना मिलने से मरीजों ने दम तोड दिया. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.
As India battles its second wave of the coronavirus pandemic, crematoriums are overflowing, hospitals crying for medical oxygen and beds across India. National Capital Delhi is also facing the same crisis. The situation is also much similar in Lucknow and Amritsar. Everyone is crying for oxygen. Is it a result of negligence by the government? Watch this video to know.