कोरोना से जंग में कल से एक बडा कदम उठाया जा रहा है. 1 मार्च से 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरु हो रहा है. 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोग जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, वो भी टीका लगा सकेंगे. इनके लिए उन्हें मान्यता प्राप्त डॉक्टर से सर्टिफिकेट लेना होगा. मार्च से निजी अस्पतालों में भी टीके लगेंगे. एक डोज की कीमत 250 रुपए लगेंगे. दो डोज के 500 रुपए लगेंगे. टीकाकरण के इस नए अभियान का फायदा 27 करोड़ लोगों को मिलेगा. 12 हजार से ज्यादा सरकारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण को रफ्तार देने का जिम्मा दिया गया है. मैक्स, अपोलो और फोर्टिस जैसे बडे निजी अस्पताल इस अभियान में शामिल नहीं होंगे. दिल्ली में सिर्फ सर गंगाराम अस्पताल में वैक्सीन लगाने का इंतजाम है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.