देश में कोरोना महामारी एक बार फिर लौटती दिख रही है. देश में कोरोना की चाल तेज हो रही है. राज्य सरकार नई-नई पाबंदियों का एलान कर रही हैं लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं. छोटे शहरों की क्या बात करें. दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में लापरवाही आम हो गई है. ना मास्क की चिंता और ना दो गज की दूरी का ख्याल. कोरोना में अगर किसी एक शहर ने सबसे ज्यादा खोया तो वो है मुंबई. अब भी यहां दूसरे शहरों के मुकाबले कोरोना केस ज्यादा है. फिर भी क्या मजाल कोरोना डरा दे. कम से कम दादर मार्केट की ये तस्वीर तो यही बयान कर रहा है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.