एक ओर कोरोना की रफ्तार बेदम कर रहा है तो दूसरी आधी-अधूरी तैयारी और लापरवाही हमें कहीं का नहीं छोड़ रहा. आज लगातार चौथे दिन देश में कोरोना के नए केस 4 लाख से ज्यादा आए. अब तो विश्व स्वास्थ्य संगठन ने माना है कि कोरोना हवा से कोरोना फैल रहा है. ऐसे में लापरवाही और भी खतरनाक है. अब तो 2 गज की दूरी भी जरूरी है और मास्क भी. कोरोना की जंग बड़ी है, इसे मिलकर लड़ना होगा, इसे मिलकर हराना होगा. लेकिन लापरवाहों की कमी नहीं है. उन्हें न तो अपनी जान की परवाह है ना दूसरों की फिक्र है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.
India is still not ready to fight against the second wave of Coronavirus. India recorded 4,03,738 fresh Covid-19 cases in a day. Now, the World health organization itself acknowledged that there is emerging evidence of the airborne spread of Covid-19. Lockdown is imposed in several states across the nation. But people are openly violating Covid-19 norms. People are organising events with big crowds and neither wearing masks nor following social distancing. In this episode, we will show you a detailed report on the Covid crisis in India.