वैक्सीन पर अब केंद्र सरकार और राज्यों के बीच तनातनी लगातार बढती जा रही है. दिल्ली सरकार तो सीधे-सीधे केंद्र पर आरोप लगा रही है कि केंद्र के निर्देश के चलते ही भारत बायोटेक दिल्ली को कोवैक्सीन की सप्लाई नहीं कर रही. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल ही पीएम मोदी को खत लिखा था. आज आंध्रप्रदेश के सीएम वाई एस जगन रेड्डी ने भी पीएम को खत लिखा. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भारत बायोटेक का खत भी जारी कर दिया है. आखिर वैक्सीन की किल्लत क्यों नहीं खत्म हो रही, कब थमेगी सियासत, देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.
War of words has started between union and state government. Delhi government is directly blaming the central government for not supplying Bharat Biotech's Covaxin. CM Arvind Kejriwal had written a letter to PM Narendra Modi over the issue. Today YS Jagan Reddy also writes to PM Modi over vaccine shortage. Delhi Deputy CM Manish Sisodia has issued a letter to Bharat Biotech. When will the politics end on vaccination? Watch this episode.