scorecardresearch
 
Advertisement

North से South तक नए Corona की एंट्री, Britain के नए Strain ने बढ़ाई चिंता!

North से South तक नए Corona की एंट्री, Britain के नए Strain ने बढ़ाई चिंता!

ब्रिटेन से आए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने देश पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. महज 48 घंटे के भीतर कई शहरों में 20 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. ये सिलसिला नहीं थमता दिख रहा है. सभी राज्यों में हेल्थ एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. नए कोरोना को लेकर सबसे ज्यादा दहशत यूपी में है. यहां सैकड़ों लोग ऐसे हैं जो ब्रिटेन से हाल में आए लेकिन अब उनको अता पता नहीं है. इन सभी लोगों की जांच होनी है.. कुछ दूसरे राज्यों में भी ब्रिटेन से आए लोगों की जांच की जा रही है, उनकी निगरानी की जा रही है. कोरोना के नए रूप का खतरा बढ़ रहा है. इससे निपटने के लिए सरकार भी तैयार है. राज्यों और केंद्र के बीच बेहतर तालमेल है. एक अच्छी खबर ये भी है कि कोरोना की जो वैक्सीन बन रही है वो नए म्यूटेशन पर भी कारगर रहेगी. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement