कोरोना संकट से जूझ रहे देश के सामने चुनौतियों की भरमार है. अर्थव्यवस्था, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामान्य जनजीवन, एक भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, कोरोना महामारी ने जिसे बुरी तरह से प्रभावित नहीं किया है. देश के लोग उम्मीद भरी नजरों से ये बाट जोह रहे हैं कि कब वैक्सिनेशन शुरू हो और देश को कोविड से मुक्ति मिले. लेकिन सिर्फ वैक्सिन सामने आने से ही कोरोना के खिलाफ जारी ये बड़ी जंग हम नहीं जीतेंगे. क्या है देश के सामने चुनौतियां, देखें बेहद खास खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.