scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: लापरवाह शहर, कोरोना का क्यों नहीं थम रहा कहर?

Coronavirus: लापरवाह शहर, कोरोना का क्यों नहीं थम रहा कहर?

कोरोना की रफ्तार के बीच ये सवाल उठ रहा है कि क्या लापरवाही पड गई भारी? कोरोना के केस बढ रहे हैं और लोग हैं कि मानते नहीं. लोग कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं. न लोग मास्क पहन रहे हैं, न ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, लेकिन इस सबसे बडे खतरे पर जश्न का जुनून हावी हो रहा है, यूपी के प्रयागराज समेत मथुरा में हजारों की तादाद में लोग जश्न मनाने सड़कों पर उतरे, ये तस्वीरें बार बार ये सवाल उठा रही हैं कि क्या हम इसी तरह कोरोना से लड़ेंगे?

India reported 53,480 new cases of Covid-19 in the last 24 hours, taking the total tally of infections to 1,21,49,335, according to data from the Health Ministry. The danger bells of Covid-19 second wave are ringing all across India, with thousands of new cases being added every single day. Speaking about the possible reason behind the dramatic rise in the number of cases, a senior medical officer blamed the lax in public. Watch this report.

Advertisement
Advertisement