दिल्ली में कोरोना ने लंबी छलांग लगाई है. महज छह दिनों के भीतर केस दोगुने हो गए हैं. हालात गंभीर देखकर हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि कार में अकेले जा रहे शख्स को भी मास्क लगाना होगा. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना फैल रहा है. किसी खास वैरिएंट की वजह से केस बढ़ने की खबरों को भी उन्होंने खारिज किया. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.
The Delhi High Court on Wednesday ruled that wearing a mask while driving alone in a private vehicle is mandatory amid the Covid-19 pandemic. Justice Prathiba M Singh dismissed petitions challenging the Delhi government's decision to impose challans for not wearing a mask while driving a private vehicle alone. Watch this video to know more.