scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus संकट पर PM Modi ने की CM Uddhav से बात, क्या सुधरेंगे महाराष्ट्र में हालात? देखें

Coronavirus संकट पर PM Modi ने की CM Uddhav से बात, क्या सुधरेंगे महाराष्ट्र में हालात? देखें

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी लगातार राज्य सरकारों से बात कर रहे हैं. आज उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की. महाराष्ट् में कोरोना के हालात और इंतजामों पर बात हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य इंतजामों के बारे में बात की. ऑक्सीजन संकट पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. वहीं दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वो तीन महीने के भीतर पूरी दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगाने को तैयार हैं, बशर्ते दिल्ली को 3 करोड़ डोज मिल जाए. देखें खास कार्यक्रम, शशि तुषार शर्मा के साथ.

Maharashtra is one of the worst-hit states by Covid-19 in India. Prime Minister Narendra Modi spoke to Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on Saturday over the COVID-19 related situation and praised the state's efforts to fight the virus. On the other hand, Delhi's Chief Minister Arvind Kejriwal said that Delhi is ready to vaccinate all adults if 3 crore vaccine doses will be provided. Watch this video.

Advertisement
Advertisement