scorecardresearch
 
Advertisement

ऑक्सीजन के इंडस्ट्रीयल यूज को बैन करने में 14 महीने लग गए, सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र को घेरा

ऑक्सीजन के इंडस्ट्रीयल यूज को बैन करने में 14 महीने लग गए, सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र को घेरा

ऑक्सीजन की किल्लत पर सियासी घमासान जारी है. केंद्र और गैर बीजेपी शासित राज्यों में ऑक्सजीन को लेकर सियासी जंग चल रही है. बीजेपी ने नासिक हादसे को लेकर महाराष्ट्र सरकार को घेरा तो कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन राज्यों को सप्लाई नहीं कर रही है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमें 14 महीने इस बात को लग गए कि इंडस्ट्रिय ऑक्सीजन को बैन करना है, मेडिकल ऑक्सजीन की सप्लाई बढ़ानी है. देखें और उन्होंने क्या कहा, इस वीडियो में.

Politics is going on over the oxygen crisis in the country. As India recorded nearly 3 lakh cases today, a political feud broke out on the centre's handling of the supply of medical oxygen to the worst-affected states in India. Congress leader Supriya Shrinate said that the government has taken 14 months to ban the industrial use of oxygen in India amid the Covid crisis. Watch the video to know what the Congress spokesperson said.

Advertisement
Advertisement