एक साल बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मान लिया है कि कोरोना हवा में फैल सकता है. खासकर बंद और भीड़ वाले जगहों में इसके संक्रमण का खतरा बेहद ज्यादा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की पुष्टि के बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि भारत जैसी बड़ी आबादी वाला देश इस चुनौती से कैसे निपटे? कोरोना संक्रमण हर दिन नए-नए दायरे तोड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े थम नहीं रहे हैं, वहीं लगातार बढ़ रहे मौत के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. अब हैरान कर देने वाली बात ये है कि कोरोना का संक्रमण हवा से फैलता है. अगर 6 फीट की दूरी भी हम किसी से बरतें, तो भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है. वहीं घरों के भीतर रहने वाले भी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं. देखें क्या है कोरोना के इस नए रूप पर डॉक्टरों की राय, इस वीडियो में.
WHO accepted that there is emerging evidence of the airborne spread of Covid-19. WHO's declaration is now raising the question that how India will protect its people from the deadly virus? A person who lives separated under home isolation can also infect another family member with the virus. In this video, we discussed this issue with India's leading doctors. Watch the full episode.