scorecardresearch
 
Advertisement

पत्रकारों के Vaccination के लिए Delhi सरकार ने किए खास इंतजाम, देखें क्या बोले Kejriwal

पत्रकारों के Vaccination के लिए Delhi सरकार ने किए खास इंतजाम, देखें क्या बोले Kejriwal

दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया तो शुरू हो गई, लेकिन वैक्सीन को लेकर जंग जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर वैक्सीन को लेकर केंद्र से गुहार लगाई.उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन ही अकेला हथियार है. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली पत्रकारों के वैक्सीनेशन के लिए लिए खास इंतजाम किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों कैटेगरी 18 से 44 और 45 से उपर के पत्रकार और उनके परिवार टीका लगवा सकेंगे. देखें वीडियो.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal about special vaccination drive arrangement for journalists and their families. The Chief Minister highlighted that all the journalists and their families from both categories 18 to 44 and above 45 will be able to get vaccinated. Watch video.

Advertisement
Advertisement