दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया है. अगले सोमवार तक यानी 17 मई तक दिल्ली में लॉकडाउन की पाबंदी रहेगी. इस बार पाबंदी सख्त रहने वाली है. कल से मेट्रो सेवा भी रोक दी गई है. दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट के बीच यह फैसला लिया गया है. दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी भी आई है. बीते 2 से 3 दिनों में संक्रमण की दर 35 फीसदी से घटकर 23 फीसदी हो गई है. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.
The Delhi government on Sunday decided to extend the ongoing lockdown by another week given the prevailing Covid-19 situation. The lockdown will remain in force till 5 am on May 17. Will lockdown help stopping Corona in Delhi, still, a big question to answer. As per official records, corona cases are going down in Delhi. Watch the video for more information.