कोरोना के बाद अब देश के सामने ब्लैक फंगस नामक नया खतरा आ गया है. यह बीमारी लोगों को तेजी से संक्रमित करना शुरू कर दिया है. यह आंख, नाक और मुंह पर ज्यादा असर करता है. इस दौरान अपने मुंह के हिस्से को सुरक्षित कैसे रखना चाहिए इस पर डॉ मोहेंदर सिंह नरूला कहते हैं कि साल में दो बार डेंस्टिंस्ट से दांतों की क्लीनिंग कराए और समय-समय पर चेकअप जरूर कराते रहें. सुबह- शाम ब्रश करें, माउथ वाश करें,साथ ही जीभ को जरूर साफ रखें. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर आप डायबिटिक हैं तो गर्म पानी से जरूर गार्गल किया करें. देखें वीडियो.