scorecardresearch
 
Advertisement

DRDO की तैयारी, Delhi के चार अस्पतालों में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट, देखें देश सुपरफास्ट

DRDO की तैयारी, Delhi के चार अस्पतालों में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट, देखें देश सुपरफास्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट उत्पन्न हो गया है. अस्पतालों में बेड्स, दवाओं से लेकर ऑक्सीजन तक की किल्लत है. दिल्ली के चार अस्पतालों में DRDO इसी हफ्ते ऑक्सीजन प्लांट लगा देगा. AIIMS और सफदरजंग में 1-1 ऑक्सीजन प्लांट लगने शुरू हो गए हैं. RML और लेडी हार्डिंग्स अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट्स को लगाने की योजना है. दिल्ली के अलावा हरियाणा में झज्झर के AIIMS में भी एक ऑक्सीजन प्लांट इसी हफ्ते लग जाएंगे.

Amid surging corona cases in Delhi, a health crisis occurs. There is a shortage of beds, medicines to oxygen in the hospitals. Now DRDO decided to set up oxygen plants in four hospitals in Delhi this week. AIIMS and Safdarjung have started setting up 1-1 oxygen plants. There are also plans to set up oxygen plants in RML and Lady Harding's hospitals. Watch video.

Advertisement
Advertisement